प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां , जो आपको जाननी चाहिए ?? || Biography of Narendra Modi

एक व्यक्ति , जिसका बचपन गुजरात के वाडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचने में बीता , जैसे तैसे पढ़ाई की. और आज लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बन गया और साबित कर दिया की कार्य करते रहिए फल की चिंता मत कीजिए. जी हां ! हम बात कर रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के बारे में , जो देश को पिछले दस वर्षो में एक नई उंचाई पर पहुंचाए है.

नरेंद्र मोदी जी का प्रारंभिक जीवन
नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को मेहसाना गुजरात में हुआ. बचपन से ही मोदी अपने किसी भी कार्य को सच्ची श्रद्धा और ईमानदारी से करते थे. इनके पिता जी का नाम नरेंद्र दामोदरदास मूलचंद मोदी था , और माता का नाम हीराबेन मोदी था. ऐसा कहा जाता है , मोदी जी जब 8 साल के थे , तभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से प्रभावित होकर ज्वाइन कर लिए थे. मोदी जी की शुरुवाती जिंदगी अपने पिता जी के साथ वाडनार रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हुए बीता.

PM Narendra Modi

नरेंद्र मोदी जी का परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने माता पिता के छह संतानों में तीसरे नंबर पर थे. मोदी जी के पिता जी दामोदरदास मूलचंद मोदी का निधन 1989 में हो गया , जबकि उनकी माता जी हीराबेन मोदी जी का निधन 2022 में हो गया. मोदी जी के भाई सोमभाई मोदी , अमृत मोदी , प्रहलाद मोदी और पंकज मोदी है. उनकी एकमात्र बहन बसंतीबेन हंसमुखलाला मोदी है. नरेंद्र मोदी जी की शादी मात्र 18 साल की उम्र में जसोदा बेन चमनलाल से हुई थी , लेकिन शादी के कुछ सालो बाद मोदी जी ने अपना घर छोड़ दिया और अपने परिवार से अलग हो गए.

नरेंद्र मोदी जी का शिक्षा
चुनाव आयोग में दी गई जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी जी की शुरुवाती शिक्षा गांव में ही हुई , और हाई स्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की. बाद में साल 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से मोदी जी ने आर्ट्स से ग्रेजुएशन किए और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की परीक्षा पास की.

नरेंद्र मोदी जी का कैरियर

नरेंद्र मोदी जी बचपन में पढ़ाई के बाद खाली समय में अपने पिता जी के साथ वडनार रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. बाद में साल 1967 में हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद दो सालो तक भारत के अलग अलग जगहों का भ्रमण किए.

  • साल 1975 में मोदी जी को आरएसएस द्वारा गुजरात लोक संघ समिति का महासचिव चुना गया.
  • साल 1978 में मोदी जी आरएसएस के प्रचारक बने और सूरत , बड़ोदरा में होने वाला संघ के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने लगे.
  • साल 1979 में मोदी जी दिल्ली में आरएसएस में काम करने के लिए गए.
  • साल 1985 में मोदी जी को आरएसएस ने बीजेपी को सौंपा और मोदी जी बीजेपी के कार्यकर्ता बने.
  • साल 1987 , मोदी जी ने अहमदाबाद नगरपालिका चुनाव में बीजेपी के अभियान को व्यस्तित करने में मदद की और बीजेपी ये चुनाव जीत गई. जिसके बाद मोदी जी को बीजेपी द्वारा गुजरात इकाई के ऑर्गेनाइजिंग सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया.
  • मोदी जी ने साल 1990 में लालकृष्ण आडवाणी की राम रथ यात्रा और 1991 में मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा आयोजित करने में मदद की.
  • साल 1995 , मोदी जी को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव चुना गया और वे दिल्ली चले गए. उन्होंने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में चुनाव अभियान का नेतृत्व किया.
  • साल 2001 , गुजरात के मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का स्वस्थ खराब हुआ और बीजेपी ने ने उपचुनाव में कुछ राज्य विधानसभा सीटें खो दी. बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पटेल के जगह मोदी जी को गुजरात के मुख्यमंत्री की कमान सौंप दी. 7 अक्टूबर 2001 मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए.
  • 24 फरवरी 2002 , मोदी जी पहली बार राजकोट द्वितीय निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीते. बता दे मोदी जी ने कांग्रेस नेता अश्विन मेहता को 14,728 वोट से परिजात किए.
  • साल 2002 , नरेंद्र मोदी जी मणिनगर से चुनाव लड़े और कांग्रेस नेता ओझा यतिनभाई नरेंद्र कुमार को 38,256 वोट से हराया और गुजरात का दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए.
  • 23 दिसंबर 2007 , मोदी जी ने मणिनगर से चुनाव जीते और तीसरी बार गुजरात का मुख्यमंत्री बने.
  • साल 2012 , मोदी जी मणिनगर से एकबार फिर चुनाव में जीत हासिल करते है , और गुजरात का लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनते है.
  • साल 2014 , लोकसभा के चुनाव में मोदी जी NDA के तरफ से प्रधानमंत्री के नए चेहरे बनाए जाते है , और बनारस से चुनाव लड़ती है. बनारस से ये लोकसभा का चुनाव जीतते हैं , साथ में NDA लोकसभा का चुनाव भी जीत जाती है. मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत का प्रधानमंत्री बनते है. मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री बनते है , जिनका जन्म भारत के आजादी के बाद हुआ.
  • 23 मई 2019 को नरेंद्र मोदी जी बनारस से एकबार फिर चुनाव जीतते है , और देश का एकबार फिर से प्रधानमंत्री बनते है. इस बार NDA 350+ सीट लोकसभा चुनाव ने जीतती है , और बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती है.
  • 4 जून 2024 , मोदी जी बनारस से लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज करते है , और NDA की बहुमत वाली सरकार ने एकबार फिर से मोदी जी को अपना नेता चुन देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री चुनती है. पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी जी देश का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बनते है.
Narendra Modi Networth

नरेंद्र मोदी जी कुल संपत्ति
चुनाव रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र मोदी जी 2.5 करोड़ रुपए के संपति के मालिक है. जिसमे गुजरात के गांधीनगर में एक रेजिडेंशियल प्लॉट भी शामिल है. बैंक में FD स्कीम में उनके नाम 1.27 करोड़ रुपए जमा है. वही 38,750 रुपए नगद है. बता दे नरेंद्र मोदी जी के बैंक सेविंग अकाउंट में 4143 रुपए है , वही उनके पास चार अंगूठी है , जिसका कुल वजन 45 ग्राम है.

नरेंद्र मोदी जी के सोशल मीडिया अकाउंट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है , और उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर करोड़ों में है. बता दे मोदी जी के

  • Instagram : 91 million followers
  • Twitter : 100 million followers
  • YouTube : 24 million Subscribers
  • Whatsaap : 14 million followers
  • Facebook : 50 million followers

नरेंद्र मोदी जी को मिले सम्मान

  • 3 अप्रैल 2016 , सऊदी अरब द्वारा सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान ( जो गैर मुस्लिम गणमान्य नागरिक को दिया जाता है.) दिया गया।
  • 4 जून 2016 , अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया।
  • 10 फरवरी 2018 , फिलिस्तीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया.
  • 12 अप्रैल 2019 , ग्रैंड क्रॉस विथ कॉलर – रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया।
  • 8 जून 2019 , कॉलर – मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जो विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है , दिया गया.
  • 24 अगस्त 2019 , संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया.
  • 24 अगस्त 2019 , बहरीन का सर्वोच्च सम्मान दिया गया.
  • 21 दिसंबर 2020 , संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा चीफ कमांडर , लिजन ऑफ मेरिट का सर्वोच्च डिग्री दिया गया.
  • 22 मई 2023 , फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कैंपेनियन दिया गया.
  • 22 मई 2023 , पपुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया.
  • 25 जून 2023 , मिश्र का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया।
  • 14 जुलाई 2023 , फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड क्रॉस दिया गया.
  • 25 अगस्त 2023 , यूनान द्वारा ग्रीस का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया.
  • 22 मार्च 2024 , भूटान द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया.
awards Recieved by PM Modi

नरेंद्र मोदी जी को मिले अवॉर्ड्स

  • 2014 : द स्ट्रेट्स टाइम्स द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एशियाई अवार्ड दिया गया.
  • 2014 : CNN-IBN द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ भारतीय का पुरस्कार दिया गया.
  • 2018 : संयुक्त राष्ट्र द्वारा चैंपियन ऑफ द अर्थ का पुरस्कार दिया गया.
  • 2018 : दक्षिण कोरिया द्वारा सियोल शांति पुरस्कार दिया गया.
  • 2019 : बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल गोलकीपर्स अवार्ड दिया गया.
  • 2019 : ह्यूस्टन , टेक्सास और संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा शहर का कुंजी पुरस्कार दिया गया.
  • 2021 : कैंब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएशन द्वारा वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार दिया गया.
  • 2023 : पलाउ द्वारा एबाकल पुरस्कार दिया गया.
  • नोट : प्रधानमंत्री मोदी जी को 50 से अधिक और भी अवॉर्ड्स मिल चुके है.

प्रधानमंत्री मोदी जी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

  • प्रधानमंत्री मोदी जी जब 8 साल के थे , तभी आरएसएस से प्रभावित होकर RSS ज्वाइन कर लिए थे.
  • मोदी जी बीजेपी को आगे बढ़ाने में बहुत मदद किए है , और बीजेपी को पूर्ण बहुमत सरकार बनाने में बहुत मदद किए है.
  • मोदी जी एक ऐसे नेता है , जो सबका साथ सबका विकास की राजनीति करते है.
  • इनपर 2002 गोधरा काण्ड का आरोप भी लगा था , जो कोर्ट द्वारा बरी कर दिया गया.
  • मोदी जी अपना पूरा जिंदगी सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बीता दिए.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक ऐसे नेता है , जो कभी कोई चुनाव नही हारे है.
  • मोदी जी गुजराती भाषा में हिंदुत्व से संबंधित कई लेख लिखे है.
  • नरेंद्र मोदी जी शाकाहारी है , और कोई भी तंबाकू का सेवन नहीं करते.
  • मोदी जी लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेई जी को अपना नेता मानते है.
  • मोदी जी मात्र 20 साल की उम्र में घर त्याग दिए और संघ के प्रचार में लग गए.
  • मोदी जी भारत का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता है. इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू लगातार तीन बार देश का प्रधानमंत्री बने थे.
  • नरेंद्र मोदी जी का सपना है , देश को विकसित और ताकतवर राष्ट्र बनाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जुड़े कुछ सवाल

  • 1. नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है ? – नरेंद्र दामोदर दास मोदी
  • 2. नरेंद्र मोदी का जन्म कहा हुआ ? – वडनगर , मेहसाना गुजरात
  • मोदी जी कहा तक पढ़े है – MA ( gujrat university )
  • मोदी जी के पिता जी क्या कार्य करते थे – वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे.
  • नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री कब बने ? – 2014
  • नरेंद्र मोदी किस पार्टी के नेता है ? – भारतीए जनता पार्टी ( बीजेपी )
  • नरेंद्र मोदी कौन से धर्म से है ? – हिंदू

Leave a Comment