क्रिकेट के किंग विराट कोहली से जुड़ी रोचक जानकारियां || Biography of Virat Kohli

एक ऐसा क्रिकेटर , जो अपने पिता जी के मौत की खबर सुनकर भी क्रिकेट खेलता रहा और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटा। एक ऐसा क्रिकेटर जिसे दुनिया आज क्रिकेट के किंग के नाम से जानती है. एक ऐसा क्रिकेटर , जो सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और भारत के लिए हजारों रन बनाए। एक ऐसा क्रिकेटर , जिसके सोशल मीडिया पर चाहने वाले करोड़ो लोग है. जी हां , हम बात कर रहे है , भारत के स्टार क्रिकेटर और स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में।

विराट कोहली का जीवन परिचय ( Biography of Virat Kohli )
भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है. इनका जन्म 5 नवंबर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ. बता दे विराट कोहली पंजाबी परिवार में जन्मे है , और वे हिंदू धर्म से है. इन्हे वर्कआउट , घूमना , डांसिंग करना और क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी है. इनके खास दोस्त क्रिस गेल , रोहित शर्मा , महेंद्र सिंह धौनी और एबी डिविलियर्स है.

विराट कोहली का परिवार ( Virat Kohli Family )
क्रिकेटर विराट कोहली के परिवार में फिलहाल उनकी माता जी सरोज कोहली , भाई विकाश कोहली , बहन भावना कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा है. इनके पिता जी प्रेमजी कोहली का निधन हो चुका है. वही विराट कोहली के दो बच्चे भी है , वामिका और अक्कय है. बता दे विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री है , और कई हिट फिल्मों में कार्य कर चुकी है. वही उनके भाई विकास कोहली बिजनेस मैन है.

विराट कोहली की शिक्षा ( Virat Kohli education )
विराट कोहली की शुरुवाती शिक्षा दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल में हुई है. विराट की पढ़ाई में ध्यान नहीं लगने के कारण इनके पिता प्रेमजी कोहली ने मात्र 9 साल की उम्र में ही , कोहली का एडमिशन क्रिकेट अकादमी में करा दिया. बाद में विराट जैसे तैसे बारहवी तक पढ़े और उसके बाद सारा फोकस क्रिकेट पर देने लगे. विराट के कोच राजकुमार शर्मा थे.

Virat Kohli with Rohit Sharma

विराट कोहली का कैरियर ( Virat Kohli Carrier )

  • साल 1997 , विराट कोहली के पिता जी विराट को मात्र 9 साल की उम्र में क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कराते है , और इनके कोच राजकुमार शर्मा बनते है.
  • साल 1998 , west delhi cricket academy का गठन किया जाता है , और विराट कोहली इस टीम का हिस्सा बनते है. कोच राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में विराट पूरी जी जान से क्रिकेट प्रैक्टिस करते है.
  • 2002 में विराट कोहली दिल्ली की अंडर 15 टीम का हिस्सा बनते है , और डेब्यू करते है.
  • साल 2003-2004 में विराट कोहली का चयन दिल्ली अंडर 17 टीम में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए होता है , और विराट इस सीरीज के सर्वाधिक रन स्कोर करते है.
  • साल 2006 , विराट कोहली का चयन दिल्ली अंडर 19 टीम में होता है और उसी साल जुलाई में विराट कोहली इंडिया अंडर 19 खेलने इंग्लैंड जाते है , और ODI और टेस्ट सीरीज जीतते है.
  • साल 2006 विराट कोहली दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू करते है , और तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू मैच में ही मात्र 10 रन बनाते है.
  • 18 दिसंबर 2006 , विराट कोहली के पिता जी प्रेमजी कोहली का ब्रेन स्ट्रोक आता है , और करीब एक महीना बिस्तर पर रहने के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है. विराट कोहली के पिता जी की जब मृत्यु हुई , तब विराट दिल्ली क्रिकेट टीम के लिए मैच खेल रहे थे , खबर मिलने के बाद भी विराट मैच खेलते रहे , और मैच फिनिश करके ही पवेलियन लौटे थे.
  • साल 2007 , विराट कोहली इंटर स्टेट T20 चैंपियनशिप में सर्वाधिक 179 रन स्कोर करते है.
  • साल 2008 , विराट कोहली के कैरियर में टर्निंग प्वाइंट होता है , पहले विराट कोहली इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान बनाए जाते है , और देश को अंडर 19 विश्व चैंपियन बनाते है. फिर उसी साल 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ ODI क्रिकेट में प्रादर्पण करते है. साल 2008 में ही विराट कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने तीस हजार डॉलर में बिकते है.
  • साल 2009 , विराट कोहली चैंपियन ट्रॉफी में चोटिल युवराज के जगह खेले और श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज में गौतम गंभीर के जगह खेले .
  • साल 2010 , विराट कोहली जिम्बावे के खिलाफ T20 क्रिकेट में डेब्यू करते है.
  • साल 2011 , विराट कोहली ने ODI world cup में भारत के team 11 में जगह बना ली , और भारत उस साल महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में 28 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप जीत लिया. विराट ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ दिया था.
  • 20 जून 2011 , विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते है , और 5 इनिंग में मात्र 76 रन ही बना पाते है.
  • साल 2014- 15 , विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने.
  • साल 2015 , विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनते है.
  • साल 2016 , विराट कोहली T20 world cup में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनते है.
  • साल 2017 , विराट कोहली टेस्ट में छह बार डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनते है.
  • साल 2018 , विराट कोहली ICC Test रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज होते है.
  • साल 2019 , टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार जाती है.
  • साल 2021 , भारत विराट की कप्तानी ने ICC test चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर जगह बनाती है , लेकिन न्यूजीलैंड के हाथो फिर से हार का सामना करना पड़ता है.
  • साल 2023 , भारत में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनते है. भारत फाइनल में पहुचकार ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है.
  • साल 2024 , भारत T20 वर्ल्ड कप के फाइनल जीतता है. विराट कोहली फाइनल में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते है.
  • साल 2024 , विराट कोहली T20 क्रिकेट से सन्यास का एलान करते है.

विराट कोहली की संपत्ति ( Virat Kohli Networth )
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की कुल संपत्ति 1060 करोड़ रुपए है. बता दे विराट कोहली प्रतिवर्ष 48 करोड़ रुपए कमाते है , जिसमे बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट , मैच फीस , विज्ञापन फीस आदि शामिल है. बता दे विराट एक विज्ञापन के लिए 3 से 4 करोड़ रूपए लेते है. ये अलग अलग शेयर में करोड़ों रुपए इन्वेस्ट किए है , और मुंबई में इनका रेस्टोरेंट भी चलता है. बता दे विराट कोहली कई बिजनेस कंपनियों के पार्टनर भी है.

विराट कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट्स ( Virat Kohli Social Media accounts )

विराट कोहली के सोशल मीडिया पर चाहने वाले करोड़ो की संख्या में है. बता दे विराट कोहली के
Instagram : 269 million followers
Twitter : 68 million followers
Facebook : 51 million followers

विराट कोहली को मिले अवॉर्ड्स ( Virat Kohli awards )

  • 2011 & 2020 : ICC men’s cricketer of the Decade
  • 2012 : ICC odi player of the year award , People choice award for favorites cricketers
  • 2013 : अर्जुन अवार्ड क्रिकेटर्स के लिए
  • 2017 : पदमश्री अवार्ड , CNN- IBN इंडिया ऑफ द प्लेयर
  • 2019 : आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट
  • 2016 , 2017 & 2018 : wisden Leading cricketer of the year
Virat Kohli with World cup trophy

विराट कोहली रिकॉर्ड्स ( Virat Kohli Records )

  • विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बड़ा दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा शतक ( 80 शतक ) लगाने वाले बल्लेबाज है।
  • वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.
  • विराट कोहली सात बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके है , जो एक रिकॉर्ड है.
  • विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सार्विधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज है.
  • विराट कोहली सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी है.
  • विराट भारत के इकलौता क्रिकेटर है , जो अंडर 19 वर्ल्ड कप , T20 वर्ल्ड कप , वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जीत चुके है.

विराट कोहली के जुड़े कुछ सवाल – जवाब

  1. विराट कोहली का निकनाम क्या है ? – चीकू / रन मशीन
  2. विराट कोहली के पिता जी का नाम – स्वर्गीय प्रेमजी कोहली
  3. विराट कोहली साल में कितना रुपए कमाते है ? – लगभग 48 करोड़
  4. विराट कोहली कहा तक पढ़े है ? – बारहवी तक
  5. विराट कोहली के कोच कौन थे ? – राजकुमार शर्मा
  6. विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है ? – अनुष्का को
  7. विराट कोहली के बेटे का नाम क्या है ? – अक्काय कोहली
  8. विराट कोहली के खास मित्र कौन कौन है ? – महेंद्र सिंह धौनी , रोहित शर्मा , एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल
  9. विराट कोहली अपना इंटरनेशनल डेब्यू कब और किस टीम के खिलाफ किए थे ? – 18 अगस्त 2008 ( श्रीलंका के खिलाफ )

Leave a Comment