जिस खिलाड़ी का गुरु युवराज सिंह जैसे महान ऑलराउंडर हो , उस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस पर कभी शक नही करना चाहिए. जो आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपने तरफ खींचने वाला एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी जो अपने दूसरे ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में मात्र 47 गेंदों में शतक जड़ दिया हो. जिसने मात्र 16 वर्ष की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया , यह खिलाड़ी कोई और नहीं , टीम इंडिया के भविष्य का स्टार अभिषेक शर्मा है.
अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय ( Biography of Abhishek Sharma )
भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में 4 सितंबर 2000 को हुआ था. अभिषेक शर्मा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. बता दे अभिषेक एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज है , और लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज है. आईपीएल में अभिषेक शर्मा दिल्ली कैपिटल , पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके है , वही इंडिया A क्रिकेट टीम , नॉर्थ जोन और पंजाब के लिए खेल चुके है.
अभिषेक शर्मा का परिवार ( Abhishek Sharma Family )
भारत के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के परिवार में इनके पिता जी , माता जी और दो बहन है. बता दे इनके पिता जी राजकुमार शर्मा एक क्रिकेटर रह चुके है , और फिलहाल बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी है. वही इनकी माता जी मंजू शर्मा एक गृहिणी है. इनकी दो बहने सानिया शर्मा और कोमल शर्मा है. अभिषेक शर्मा जब तीन साल के थे , तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे. फिलहाल इनकी कोई गर्लफ्रेंड नही है.
अभिषेक शर्मा की शिक्षा ( Abhishek Sharma education )
युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा की शुरुवाती पढ़ाई अमृतसर में ही हुई है. बता दे अभिषेक ने शुरुवाती स्कूली शिक्षा अमृतसर के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है , ये बारहवी क्लास तक पढ़े है. अभिषेक का दशवी में 80% मार्क्स थे , और फिलहाल GD गोयनका यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे है. अभिषेक बचपन से ही गांधी स्पोर्ट्स क्लब में प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिए थे.
अभिषेक शर्मा का कैरियर ( Abhishek Sharma Carrier )
- साल 2015-16 , अभिषेक शर्मा पंजाब के तरफ से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन करते है.
- साल 2016 में अभिषेक पंजाब के लिए अंडर 19 मैच खेलते है.
- 25 फरवरी 2017 , अभिषेक शर्मा विदर्भ के खिलाफ पंजाब के लिए लिस्ट ए मैच में डेब्यू करते है , और अपने पहले ही मैच में शानदार 46 रन बनाते है , और 2 विकेट भी झटकते है।
- अभिषेक शर्मा 6 अक्टूबर 2017 में रणजी ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी में प्रदर्पण करते है. इस मैच में अभिषेक 94 रनों की शानदार पारी और एक विकेट लेते है.
- दिसंबर 2017-18 , न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर 19 विश्व कप में अभिषेक शर्मा अपना जलवा बिखेरते है , और भारत को वर्ल्ड कप जीत दिलाने में मदद करते है.
- साल 2018 , अभिषेक शर्मा को आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 55 लाख रुपए में खरीदती है.
- 12 मई 2018 , अभिषेक शर्मा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना डेब्यू करते है , और मात्र 19 गेंद पर 46 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों की नजरो मे छा जाते है.
- साल 2019 , अभिषेक शर्मा को आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खरीदती है , और फिलहाल अभिषेक एसआरएच टीम से ही जुड़े हुए है. इन्होंने आईपीएल में अपने शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.
- 28 फरवरी 2021 , पंजाब से खेलते हुए अभिषेक शर्मा लिस्ट ए क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 42 गेंदों में शतक जड़कर रिकार्ड बना देते है.
- साल 2022-23 , अभिषेक शर्मा रणजी ट्रॉफी में पंजाब टीम की कप्तानी करते है.
- 6 जुलाई 2024 अभिषेक शर्मा अपना इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में जिम्बावे के खिलाफ डेब्यू करते है , और जीरो पर आउट हो जाते है.
- 7 जुलाई 2024 , अभिषेक शर्मा अपने दूसरे ही अंतराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बावे के खिलाफ मात्र 47 गेंद में शतक जड़कर इतिहास रच देते है. बता दे अभिषेक शर्मा रोहित और सूर्यकुमार यादव के बाद तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते है.
अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड ( Abhishek Sharma Girlfriend )
क्रिकेट अभिषेक शर्मा का नाम कई हसीनाओं के साथ जोड़ा गया , लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक शर्मा गुजरात की मॉडल तान्या सिंह के साथ रिलेशन में थे. बाद में तान्या ने किसी कारण सुस*इड कर ली. हालांकि इसके बाद अभिषेक और तान्या की खबरे चर्चा में आई थी. लेकिन फिलहाल अभिषेक शर्मा की कोई गर्लफ्रेंड नही है , और अपने क्रिकेट कैरियर पर फोकस कर रहे है.
अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति ( Abhishek Sharma networth )
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भारतीय क्रिकेटर की कुल संपत्ति 12 करोड़ रूपए है. बता दे अभिषेक शर्मा को साल 2018 में आईपीएल में दिल्ली की टीम ने 55 लाख में खरीदा था. वही साल 2017 के आईपीएल ऑक्शन में हैदराबाद 6.50 करोड़ में खरीदी थी. बता दे अभिषेक ब्रांड प्रमोशन और एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई कर लेते है. फिलहाल इनके घर और गाड़ियों की संपति का ब्यौरा उपलब्ध नहीं है.
अभिषेक शर्मा के बारे में रोचक तथ्य ( Rochak Tathya on cricketer Abhishek Sharma )
- 4 सितंबर 2000 , क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ.
- अभिषेक के पिता जी एक क्रिकेटर थे , और फिलहाल बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी है.
- मात्र तीन साल की उम्र से ही अभिषेक ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था , और इनके पिता जी ही इनके ट्रेनर थे.
- 25 फरवरी 2017 को अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्राफी में पंजाब के लिए डेब्यू करते है. वही 6 अक्टूबर 2017 में रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू करते है.
- 2018 में न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते है , और भारत को वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाते है.
- 2018 ने आईपीएल नीलामी में दिल्ली की टीम खरीदती है , और उसी साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ डेब्यू करते है.
- अभिषेक शर्मा अपना गुरु क्रिकेटर युवराज सिंह को मानते है.
- साल 2024 में अभिषेक शर्मा जिम्बावे के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करते हैं.
- अभिषेक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे ही मैच में मात्र 47 गेंद में शतक जड़कर रिकार्ड बना देते है.
अभिषेक शर्मा के बारे ने कुछ प्रश्न उत्तर ( FAQs )
- अभिषेक शर्मा कौन है ? – भारत के युवा स्टार ऑलराउंडर है , जो अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ दिया.
- अभिषेक शर्मा का जन्म कब और कहा हुआ ? – 4 सितंबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में
- अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है ? – फिलहाल कोई नही है.
- अभिषेक शर्मा आईपीएल में किस किस टीम से खेल चुके है ? – दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद
- अभिषेक शर्मा की कुल संपत्ति कितनी है ? – 12 करोड़
- अभिषेक शर्मा अपना आदर्श गुरु किसे मानते है ? – युवराज सिंह
NOTE : आपको ये हमारा पोस्ट कैसा लगा , अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के पास जरूर शेयर कीजिए.
जय हिन्द